मंगलवार की देरशाम बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में चिल-चिलाती बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहर के भारत विकास परिषद् के पूर्व सचिव समाजसेवी संजय कुमार विद्यार्थी ने अपने कार्यालय स्थित कालिका प्रेस के बगल में अपने मित्रों के साथ मिलकर नि:शुल्क शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया। मौके पर साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में भारत विकास परिषद् के सौजन्य से विगत 10 वर्षों से निःशुल्क प्याऊ का इंतजाम किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में बाजार में आने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर के हर जगह गर्मी से व्याकुल राहगीरों के लिए पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जगहों पर लोगों को इसी तरह से प्याऊ की सुविधा मुहैया करानी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा एवं संजय कुमार विद्यार्थी के द्वारा बारी-बारी से शीतल पेयजल पिलाया गया। मौके पर समाजसेवी संजय कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अब भीषण गर्मी पड़ने लगी है साथ ही राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो इसलिए भारत विकास परिषद् के सौजन्य से रास्ता चलते लोग और जानवर भी पानी पीकर कुछ राहत ले सकें और राहगीरों को गर्मी में शकुन मिले।
मैं विगत कई वर्षों से गरमीयों में आदमी और जानवर को पानी पिलाता आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प में दिनभर प्याऊ चलता रहेगा चाहे जितना भी पानी उपलब्ध कराने की जरूरत पड़े। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद 38 के समाजसेवी शिव शंकर प्रसाद सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह ने कहा कि इस तरह का पनशाला शहर के हर चौराहे पर लगाया जाना चाहिए। जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके। यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन पीने का शुद्ध शीतल पानी सरलता से उपलब्ध हो सकेगा। भारत विकास परिषद् के पूर्व सचिव समाजसेवी संजय कुमार विद्यार्थी जी बहुत ही नेक कार्य कर रहे हैं। इस तरह के कार्य शहर के सभी समाजसेवियों को करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा, दीपक कुमार, सुनील कुमार मोदी, राजेश साव सहित कई लोग मौजूद रहे।