भारत विकास परिषद बिहार श्री शाखा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन
https://youtu.be/GwUHgTewLWo
स्थानीय नई सराय चौराहे से उत्तर डॉक्टर अखिलेश कुमार के क्लीनिक में भारत विकास परिषद ,बिहार श्री शाखा के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया !इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के आयोजन में विधिवत डॉ बालमुकुंद ,रंजीत कुमार सिंहl, डॉक्टर प्रोफेसर रंजन आशुतोष शरण ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर ललन कुमार, सिद्धनाथ कुमार ,राजेंद्र कुमार, डॉ अखिलेश कुमार ,डॉ सचिन कुमार ,डॉ उदय देवराजन एवं विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया ! भारत विकास परिषद एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो राष्ट्र प्रेम की भावना जगाता है जो सहयोग, संस्कार ,समर्पण, सेवा और संपर्क की भावना जगाता है ,भारत विकास परिषद ,बिहार श्री शाखा द्वारा अब महीने की प्रत्येक प्रथम रविवार को हर तरीके की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करने का निर्णय किया है ,
जिसमें आंख, नाक कान ,गले , पेट ,दर्द, शुगर एवं अन्य तरीके की जांच की सुविधा लोगों दिया जाएगा ! भारत विकास परिषद के इस शिविर में महिला डॉक्टर भी उपस्थित होगी !आज इस शिविर में शुगर जांच करlने वाले लगभग 60-70 लोग थे एवं हीमोग्लोबिन (एनीमिया) की जांच करlने वाले करीब 80- 82 लोग थे और करीब 70- 80 लोग अपने स्वास्थ्य का जांच लोगों ने करवाया! इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे !शहर के कई गणमान्य लोग भी भारत विकास परिषद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया हैl भारत विकास परिषद के सचिव रणजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत विकास परिषद प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के लिए भारत को जानो , कलाकारों के लिए राष्ट्रीय समूह गान ,मेहंदी रंगोली , वृक्षारोपण ,स्वास्थ्य, गुरु छात्र अभिनंदन, जाड़े में गरीब लोगों के लिए कंबल वितरण आदि कामों से सेवा करती आई है l