Thursday, July 10, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

युवाओं को आज भी भाई जी का संदेश अनुकरणीय है: कुमुद रंजन सिंह

युवाओं को आज भी भाई जी का संदेश अनुकरणीय है: कुमुद रंजन सिंह

नालंदा/ सिलाव  -राष्ट्रीय युवा योजना (NYP) के संस्थापक परम् आदरणीय भाई जी सुब्बाराव के 96वें जन्मदिवस, 7 फरवरी को युवा उत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना, कार्यशाला का आयोजऩ किया गया ।इनका जीवन महात्मा गांधी से प्रभावित रहा है जिसका भाई जी के कार्यों पर प्रभाव पड़ा , उपरोक्त बातें पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह ने कहा उन्होंने बताया कि

डॉ एस. एन. सुब्बाराव (भाई जी) एक ऐसी विभूति थे, जिन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया अपितु भारत की आजादी के बाद कांग्रेस सेवा दल जैसे संगठनों में एक नई ऊर्जा देने का काम किया. यह उनका ही परिणाम था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना हुई. 1972-76 के समय में विनोबा भावे जी एवं जयप्रकाश जी के आव्हान पर भाई जी ने 654 डाकूयों का जौरा मध्य प्रदेश में समर्पण करवाया था! बाद में भाई जी ने एक गैर राजनीतिक- गैर सरकारी संगठन “राष्ट्रीय युवा योजना” की स्थापना की, जिसने देशभर में हजारों राष्ट्रीय एकता युवा शिविरों का आयोजन किया. उन्होंने विदेशों में जाकर भी महात्मा गांधी और जय जगत के उदात्त विचारों को लोगों में फैलाया. लोक गायक एवं नालंदा सिलाव,राजगीर एवं पावापुरी के ब्रांड एंबेसेडर भैया अजीत ने कहा कि
भाई जी एक महान व्यक्तित्व थे जिनके जीवन, कार्यों और संदेश को स्मरण करते हुए हम उनके जन्मदिवस पर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस अवसर पर सृजन महिला ग्रुप की निरंजनी कुमारी,आभा कुमारी, रीना, अर्पणा,सलोनी,सुहानी, साक्षी, रंजना,आरती,अंजना, त्रिशा, डुग्गू, आराध्या,जानवी, शानवी,मनस्वी,नृत्य निर्देशक पिंटू कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments