Saturday, December 21, 2024
Homeकार्यक्रमगांधी जयंती के मौके पर भाई जी संदेश यात्रा का होगा आगाज

गांधी जयंती के मौके पर भाई जी संदेश यात्रा का होगा आगाज

पटना ।राष्ट्रीय युवा योजना के द्वारा स्थानीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सभाकक्ष में प्रख्यात गांधीवादी ब्रह्मलीन डॉ.एसएन सुब्बाराव उर्फ भाई जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु राज्य स्तरीय संदेश यात्रा की तैयारी बैठक आहूत की गई ।इस बैठक में राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यकर्ता सहित सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले अन्य संगठन के साथी भी भाग लिए ।बैठक में नई दिल्ली, उत्तराखंड, एवं उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवक भी शामिल हुए।बैठक के प्रथम सत्र में” संस्था परिचय और उनके कार्य” विषय पर परिचर्चा की गई ।दूसरे सत्र में संदेश यात्रा की रूपरेखा कैसी हो इस पर सभी साथियों ने अपने अपने विचार रखे। प्रथम सत्र में संदेश यात्रा हेतु सहभागी एवं सहयोगी विषय पर चर्चा हुई और अंतिम सत्र में संदेश यात्रा को जन जन तक पहुंचा कर सफल बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ गांधीवादी अशोक भारत भाई ने की ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा योजना दिल्ली से कार्यालय सचिव धर्मेंद्र भाई उपस्थित हुए। बैठक का संचालन सुनील सेवक ने की।
5-6 अगस्त को हुए इस दो दिवसीय तैयारी बैठक में भाई जी संदेश यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में यात्रा संबंधी तमाम मुद्दों पर गहन चिंतन मंथन के बाद सर्वसम्मति से 2अक्टूबर से गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण के भितिहरवा आश्रम से भाई जी संदेश यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया।जिसका सभी साथियों ने स्वागत किया।यात्रा को सफल बनाने हेतु एनबाईपी और भाई जी से जुड़े राज्य भर के तमाम कार्यकर्ताओ से संपर्क किया जायेगा ।इस बैठक में इग्नू के सहायक कुलसचिव आनंद कुमार ,
प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम जी,एकता परिषद बिहार के साथी प्रदीप प्रियदर्शी, आहार पइन बचाओ अभियान से एमपी सिंहा , प्रगति आदर्श सेवा केंद्र समस्तीपुर से संजय कुमार बबलू ,मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान के सचिव कुमुद रंजन सिंह ,मानव सेवा केंद्र से पुरुषोत्तम पांडे, ग्राम नियोजन केंद्र के सचिव विनोद पांडे,सद्भावना मंच ( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार,यूपी से चंद्रभूषण भाई, रामेश्वर भाई ,विकाश कैव ,पवन सिंह ,उत्तराखंड से गीता कौर,रामबाबू ,रोहित भाई ,अभय भाई , सपना शर्मा, शालिनी मेहता , अमृता कुमारी,शाजिया आफरीन सहित कई स्वयंसेवक शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नीरज भाई ने किया ।मीडिया को इस बात की जानकारी जाने माने समाजसेवी समाजसेवी दीपक कुमार ने दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments