Tuesday, December 24, 2024
HomeUncategorizedभागवत कथा का आयोजन गुफापर मघरा परिवार के द्वारा किया जा रहा...

भागवत कथा का आयोजन गुफापर मघरा परिवार के द्वारा किया जा रहा है,

सप्त दिवसीय श्रीमद्ध भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुफापर मघरा परिवार के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कथावाचक परमपूज्य श्री मिथलेशनन्दनीशरण महाराज श्री हनुमाननिवास पीठाधीश्वर श्री अयोध्या धाम श्री मुख से कथा का आयोजन 10 मई से 16 मई 2023 तक संध्या 6 से 9 बजे रात्रि तक तथा विशाल भंडारा 17 मई को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा ।

इस कार्यक्रम मुख्य यजमान गुफापर निवासी श्रीमति निर्मला देवी एवं स्मृतिशेष लक्ष्मण प्रसाद सिंह जी के सुपुत्र श्री ब्रजेश प्रसाद एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमति साधना प्रसाद, एवं आयोजन समिति समस्त गुफापर मघरा परिवार, भक्त विश्वास कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, विवेक, अमितेस, इंद्रदेव, जयंत, हरिकेश चंदन, चंद्र, अवनीश, अविनाश, विपुल, शैलेंद्र, जितेंद्र , राजकमल, भवदेव प्रसाद, प्रत्युष विश्वास, शिबू व

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments