अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा के क्षेत्राधिकार में पढ़ने वाले सभी स्कूल कॉलेज के कैडेटों ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर स्कूल कॉलेज घर में अपने परिवार के साथ योगा किया साथी योगा के सभी तस्वीर को अपने बटालियन में भेजा। 7 वा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस ईश्वर कोरोना काल और बारिश के वजह से कुछ प्रभावित रहा लेकिन फिर भी सेना के लघु इकाई कहे जाने वाले एनसीसी के कैडेटों ने अपने स्कूल कॉलेज एवं घर पर रहकर अपने परिवार के साथ योगा कर योगा का एक संदेश दिया और फिट इंडिया के तहत अपने शरीर को स्वस्थ रखने की शपथ ली।
38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि हमारे 7 कॉलेज एवं 17 स्कूल के कैडेटों ने अपने प्राचार्य एनसीसी ऑफिसर के देखरेख में योगा डे मनाया एवं योगा के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाई। कर्नल बंसल ने कहा कि एनसीसी अपर महानिदेशालय पटना एवं गया ग्रुप से मिले पत्र के आलोक में योगा के प्रचार प्रसार हेतु कई तरह के प्रतियोगिता आयोजित किए गए थे जिसमें पेंटिंग, लेखन, योगा करते तस्वीर, योगा पर निबंध तथा योगा संबंधी अन्य प्रकार के शामिल थे।
इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को इनाम भी दिया जाएगा। कर्नल बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच फिट इंडिया के तहत सभी कैडेटों ने स्वस्थ रहने का संकल्प भी लिया। उधर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में भी प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक तथा एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी की देखरेख में बच्चों ने योगा किया प्रचार डॉ जितेंद्र रजक ने बताया कि 7 वर्षों से लगातार 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ हमारे कॉलेज में ही सभी स्कूल और कॉलेज के कैडेटों को इकट्ठा कर एक साथ है मनाया जाता था। मगर इस बार करोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी लोग अपने अपने स्कूल कॉलेज घर में कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए मना रहे हैं। योग हमारे शरीर के लिए काफी उपयोगी है कई बीमारियों का इलाज और समाधान इससे संभव हुआ है जब शरीर स्वस्थ रहता है तो मन भी प्रसन्न रहता है डॉ जितेंद्र ने बताया कि कॉलेज के नियमित खुलने पर योग पर विशेष सेमिनार का आयोजन करूंगा।