Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी का पौधा : डा. मानव

औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी का पौधा : डा. मानव

हिलसा ( नालंदा ) शहर के पटेल नगर में अभियान चलाकर स्कूली बच्चों ने तुलसी का पौधा लगाया . इस दौरान बच्चों को तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रहरी बनने का संकल्प भी दिलाया गया . स्थानीय आदर्श सर्वोदय विद्यालय के कैम्पस में इसकी शुरुआत करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि तुलसी के पौधों को तैयार करना और उसे हर घर – आँगन तक पहुँचाना बहुत ही आसान है . यह कार्य चाह ले तो हर बच्चा कर सकता है. गमले या फिर घर की छत पर भी इसे आसानी से लगाया जा सकता है . उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम, खांसी, दंतरोग, एवं स्वाँस सम्बन्धी रोगों के लिए तुलसी बहुत लाभदायक है . तनाव से छुटकारा दिलाने में भी तुलसी का पौधा अत्यंत कारगर होता है. डा. मानव ने कहा कि हमारे ऋषि- मुनियों को हज़ारों साल पूर्व ही तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी थी इसी वजह से इस पौधे को लोग आँगन में प्रमुखता देते हैं. बच्चों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की गयी. शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, दीपक कुमार, सौरव कुमार आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा अधिक से अधिक संख्या में तुलसी का पौधा लगाने का संकल्प दिलाया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments