बिहारशरीफ नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अनीता देवी और मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती के सम्मान में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा एवं संचालन जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा के द्वारा शनिवार की शाम भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम शहर के चर्चित समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार के आवास पर आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, बबलु शर्मा, रंजीत कुमार, राजेश कुमार ने मेयर प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती, समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार को अंगवस्त्र, फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। बता दें कि बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर अनीता देवी ने ऐतिहासिक बहुमत से जीत हासिल की है।
संचालन करते हुए संघ संयोजक राकेश बिहरी शर्मा अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि पहली बार बिहार सरकार ने संविधान सम्मत आरक्षण देकर बिहार में नगर निगम का चुनाव कराया। और अनीता देवी ने मेयर का चुनाव लड़ीं और भारी मतो से चुनी गयीं। बिहार के बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव में अनीता देवी के लिए जनता ने इतिहास रच दिया है।
मौके पर मेयर अनीता देवी के प्रतिनिधि मनोज कुमार ताती ने लोगों के बीच अपने सम्बोधन में कहा कि हर मोहल्ला बनेगा स्मार्ट, नगरवासियों के बदलेंगे दिन, सवरेंगे बिहारशरीफ शहर की तस्वीर। मेयर की पहली प्राथमिकता रहेगी शहर में गरमी के दिनों में पीने के पानी का संकट गहरा जाता है। इसके साथ ही घरों में सप्लाइ पानी भी गंदा पहुंचता है। शहरवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनायेंगे। इस कार्य में जनता से भी सहयोग की उम्मीद करेंगे। साथ ही साथ शहर में जलजमाव भी बड़ी समस्या है। इससे लोगों को निजात दिलाउंगी। मॉनसून से पहले युद्धस्तर पर निगम प्रशासन तैयार रहेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक-एक नाले का निरीक्षण करूंगी और एक-एक कमी को दूर करूंगी, ताकि मॉनसून की बारिश में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके।हमें पुराने इतिहास में नहीं जाना है। शहर की विकास के लिए जनता ने पहली बार हमें मतदान से मेयर और पार्षदों को चुना है और बेहतर कार्य के लिए ही मुझे चुना है। बिना किसी भेदभाव के हर गली, सड़क, मोहल्ला व बाजार का विकास किया जाएगा। निगम प्रशासन से बेहतर तालमेल बैठा कर एक-एक वार्ड के विकास को लेकर समग्र योजना बनायी जायेंगी। और स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर अंक लाने को लेकर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करूंगी। अतिक्रमण हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराऊंगी। मेरे आगामी कार्यकाल में बिहारशरीफ एक नये रूप में चमकेगा और स्मार्ट सिटी बनेगा।
शहर में जलजमाव के साथ साथ पेयजल संकट और शत-प्रतिशत कचरे के उठाव बड़ी समस्या है, पेयजल संकट को दूर करने के लिए पार्षदों से विचार-विमर्श कर समग्र योजना बना कर क्रियान्वयन करायेंगे। साथ ही शहर से शत- प्रतिशत कचरे का उठाव भी सुनिश्चित करायेंगे, ताकि शहर स्वच्छ बने। सम्मान समारोह में संघ के सचिव जनार्दन शर्मा, साहित्यिक मंडली शंखनाद के वरीय सदस्य समाजसेवी सरदार वीर सिंह, रंजीत कुमार, बबलु शर्मा, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, भीम शर्मा, परमेन्द्र शर्मा, राजेश कुमार, उत्तम कुमार, मुन्ना शर्मा, नन्दकिशोर ठाकुर, महादेव ठाकुर, राजीव कुमार, पिंकू कुमार, जितेन्द्र कुमार, अजय कुमार शर्मा,रवि कुमार शर्मा,शैलेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, मिथिलेश कुमार शर्मा, विक्रम कुमार, भाजपा नेता अनिल परेल, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, मनोहर प्रसाद, वार्ड पार्षद नरेश प्रसाद, हरिनन्दन प्रसाद, मोहन कुमार, शैलेन्द्र कुमार समेत शहर के कई गणमान्य लोगों ने फूल-माला एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मेयर बने अनीता देवी के प्रतिनिधि मनोज तांती को नाई संघ ने किया सम्मानित
RELATED ARTICLES