नालंदा जिला के प्रखंड राजगीर में कबीर मठ में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नालन्दा, नवादा व गया जिला के सैंकडो़ लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) का हक अधिकार सुरक्षित नहीं है। राज्य व केंद्र सरकार जब चाहता है तब न्यायालय का सहारा लेकर हमारे हक अधिकार को समाप्त कर देता है। जिसका ताजा उदाहरण है पटना उच्च न्यायालय द्वारा नगर निकाय के चुनावों में अतिपिछडो़ की आरक्षण समाप्त करना। और न्यायालय ऐसे अवसरों की तलाश में खडी़ रहती है, क्योंकि न्यायालय में कॉलेजियम सिस्टम के कारण वही लोग न्यायकर्ता के रूप में बैठे हैं, जो सदियों से हमारे दुश्मन रहे हैं और जो कभी नहीं चाहते हैं कि बहुजन लोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करे और आगे बढ़े।
इस मौके पर बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने राजगीर के कबीर मठ ऐतिहासिक भूमि ज्ञान की धरती पर बहुजन सेना के बैनर तले बैठक की गई इस बैठक से आवाहन करते हुए कहा कि न्यायपालिका में कंजियम सिस्टम प्रणाली को समाप्त किया जाए ताकि अन्य समाज के लोग जज बन सके पूरे बिहार में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए सभी गरीब वोटरों को पर महीना 10000 रुपैया सरकार देने का काम करें इन्हीं पांच सूत्री मांगों को लेकर अगले महीना 15 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग में महाधरना दिया जाएगा
इस अवसर पर बहुजन सेना , प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, ऋषिराज कुमार, व वलराम दास जिला सचिव महेंद्र प्रसाद इन लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम रहेगा तब तक हम बहुजनों को उचित न्याय नहीं मिलने वाला है, इसलिए जितना जल्द हो सके इस कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाना चाहिए।
आज के इस बहुजन महापंचायत में इन्दल चौधरी, मनोज मांझी, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, इन्द्रदेव प्रसाद, होरिल दास, अमर कुमार, इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
राजगीर के कबीर मठ में बहुजन सेना की बैठक संपन्न।
RELATED ARTICLES