Saturday, December 21, 2024
Homeअभियानबहुजन सेना की ओर से आदमपुर गांव में बहुजन महापंचायत की गई।

बहुजन सेना की ओर से आदमपुर गांव में बहुजन महापंचायत की गई।

नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के आदमपुर गांव में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा बुध्द के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए बहुजन महापंचायत की शुरुआत की गई। इस बहुजन महापंचायत में गिरिरक प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है।अब समय आ गया है कि हमलोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े और इस देश से मनुवादियों/सामंतवादियों के शासन को उखाड़ फेकें।बहुजन सेना की ओर से आदमपुर गांव में बहुजन महापंचायत की गई।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि न्यायपालिका में कॉलजीएम सिस्टम प्रणाली खत्म किया जाए पूरे बिहार राज्य में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए सभी गरीब वोटरों को ₹10000 हर महीना दिया जाए बहुजनों को 85% आरक्षण मिले भारत के सभी पूॅजी पत्तियों की संपत्ति राजस्व घोषित किया जाए आजाद देश में आज भी बहुजनों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है और निजीकरण के आड़ में उनके आरक्षण को छीना जा रहा है तथा संविधान में दिए अधिकारों को तोड़ मरोड़ कर खत्म करने का साजिश चल रही है बहुजन महापंचायत में उपस्थित लोगों ने संविधान, आरक्षण, अपने अधिकारों को बचाने का संकल्प लिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास एवं जिला सचिव महेंद्र प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आबादी 90% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। और आज भी हमारे बहुजन लोग उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।
आज के इस बहुजन महापंचायत में इन्द्रेव पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, रंजीत रविदास, इन्दल चौधरी, धनेश्वर मांझी, नरेश दास, होरिल दास, विपिन दास, बिहारी चौधरी, नरेश रजक, विजय कुमार, जतन मांझी, शैलेन्द्र कुमार राम,विनय कुमार, सुदेश दास, विनेश्वर मांझी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments