वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी,थीम पर पिपराइच ब्लॉक के 35 गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गोरखपुर – वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी थीम पर पिपराइच ब्लॉक के 35 गांव में जागरूकता कार्यक्रम कर डिजीटल सखियों ने ग्राम पंचायत में रैली, बैठकों और रंगोली और पोस्टरों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए और वित्तीय साक्षरता और जागरूकता का कार्य किया। कार्यक्रम के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 फरवरी से 28 फरवरी तक मना रहा है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के माध्यम से डिजिटल सखी,जीविका एवं एसएचजी समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रही है। आरबीआई का इस वर्ष का थीम है ‘वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’। एल एंड टी फाइनेंस और बॉयफ लाइवलीहुड्स के चयनित गांव में वित्तीय साक्षरता सप्ताह की जानकारी देते हुए ज्वाइंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गीता कौर ने परियोजना का परिचय और इसके उद्देश्यों की जानकारी दिया और कहा कि महिलाएं अपनी वित्तीय लक्ष्य बनाए,प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करें।
समझदार बनें, वित्तीय अनुशासन का पालन करें। जैसे कामकाजी महिलाओं को मानदेय से सबसे पहले बचत करें, निवेश करें। अपने महीने का बजट बनाएं और बचत करें। ये कभी ना करें कि पहले खर्च करें फिर बचाएं। महिलाओं को साइबर फ्रॉड, सरकारी योजनाओ एवं अपने अधिकार की जानकारी दी।और कर्तव्य के लिए सजग रहने की सलाह दी गई। साथ ही साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के लिए भी अवगत कराया।कार्यक्रम में ग्राम उनौला दोयम से डिजीटल सखी रंजना यादव, पिपरा मुगलान से प्राची पाण्डेय, सोनवे गुनाराह से सुधा देवी, चिलबिलवा से अनीता यादव, सारंडा से अंजनी विश्वकर्मा, रूद्रापुर से नादरा खातून, कोनी से मेनिका पासवान, गौरा से सुनीता देवी, इस्लामपुर से गायत्री सिंह, हेमधापुर से पूजा मिश्रा,और करमैना/ करमैनी से ज्योति भाटिया समेत अन्य शामिल हुये।