Tuesday, December 24, 2024
Homeबैठकजिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतू जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतू जागरूकता कार्यक्रम

आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोक अदालत ,मध्यस्थता सुलह आदि माध्यमों के सभी विवादों का शीघ्र निपटारा ,नि:शुल्क विधिक सलाह , आम लोगों को विधि से जागरूक करना आदि कार्य किये जा रहे है। ना भाग -दौड़ ना दलील ! तुरंत फैसला बिना अपील!! इसी क्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सद्भावना मंच (भारत ) के सहयोग से किड्ज केयर कॉन्वेन्ट मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिये विधिक सेवाये संबंधित जागरुकता के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई । जागरुकता कार्यक्रम का विधिवत संचालन समाजसेवी दीपक कुमार ने किया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतू जागरूकता कार्यक्रम

मुख्य अतिथि के रुप मे डी .एस .पी ममता प्रसाद ने मानव तस्करी को गंभीर अपराध एवं कुकृत्य बताते हुये कहा कि हम सभी के प्रयास से ही मानव तस्करी रुक सकता है । पैनल अधिवक्ता शंभू कुमार कश्यप ने मानव तस्करी के रोकथाम हेतु विस्तार से कानुनी जानकारी दी ।और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मुख्य कार्यो के बारे मे बताया ।समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने नशा कुरीति के बारे मे बताते हुये कहा कि नशे के चपेट मे लोग अनैतिक कृत्य करते है।मानव तस्करी से ही अधिकतर महिलाये यौन शोषण का शिकार होती है ।इसीलिये इस बुराई के खिलाफ हम सभी को मिलकर लङना होगा। विधिक जागरुकता शिविर मे 11 दिसम्बर को लगने बाले लोक अदालत के बारे मे लोगो को जानकारी दी गई। लिशान हैदर ने विस्तार पुर्वक मानव तस्करी के रोकथाम हेतू लोगो को जानकारी दी। समाजसेवी दीपक कुमार ने माहिला शोषण संबंधित कानून ,गिरफ्तारी संबंधी जानकारी सहित मानव तस्करी रोकथाम पर चर्चा करते हुये सभी को सजग ,सचेत एवं जागरुक रहने की अपील की। कार्यक्रम मे कार्यक्रम मे PLV मो.आमिर सोहैल खान, मो.अकील ,किड्ज केयर कॉन्वेन्ट के निदेशक विनय कुमार,नुतण कुमारी ,सुनिता सिन्हा , हेमलता ,पर्वतारोही प्रिया रानी सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित हुये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतू जागरूकता कार्यक्रम  जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मानव तस्करी रोकथाम हेतू जागरूकता कार्यक्रम
कार्यक्रम मे नशा मुक्ति , बाल विवाह कानून ,पोस्को ,मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य आदि पर भी चर्चा की गई । कार्यक्रम के शुभारंभ मे सिन्कू और उन्नति ने स्वागत गीत गाकर अतिथियो का स्वागत किया । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments