बिहारशरीफ – बच्चे बाल श्रम का शिकार ना हो इसकी जागरूकता के लिए 30 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं सेव द चिल्ड्रन व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, शैलेंद्र कुमार चौधरी, एवं जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय के परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ पहले जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र का परिभ्रमण किया उसके बाद विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में परिभ्रमण के लिए निकल गया. इस दौरान किशोर-किशोरी समूह के बच्चे- बच्चियों के अलावा ग्रामीणों ने भी उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई. सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, एवं जिला कल्याण पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की सामूहिक प्रयास से बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसे कुरीतियों का उन्मूलन किया जा सकता है. मौके पर सेव द चिल्ड्रन यूनिसेफ के जिला समन्वयक रवि कुमार के अलावा प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी, राज अंकुश शर्मा, जगत भूषण प्रसाद सहित अन्य हितधारक मौजूद थे.
राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर निकाला गया जागरूकता रथ
0
126
RELATED ARTICLES