Sunday, December 22, 2024
Homeअस्पतालसदर अस्पताल में उस वक्त अचानक अफरा तफरी का माहौल मच गया।

सदर अस्पताल में उस वक्त अचानक अफरा तफरी का माहौल मच गया।

बिहार थाना क्षेत्र इलाके के सदर अस्पताल में उस वक्त अचानक अफरा तफरी का माहौल मच गया।। जब अचानक आधे दर्जन एएनएम की तबीयत बिगड़ गई ।बताया जाता है कि अंजली कुमारी प्रियंका कुमारी रूपाली कुमारी खुशबू कुमारी पूनम कुमारी और निशा कुमारी ने एक साथ खाना खाया था। खाना खाने की कुछ ही मिनटों के बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू होने लगी।

सभी एएनम ने बताया कि आज खाने में पालक और रोटी खाई थी खाना खाने के बाद सभी को एक-एक करके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई देखते ही छह एएनएम की तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में भर्ती एएनएम ने बताया कि जिस हॉस्टल में रहती है उस हॉस्टल में खाने में गुणवत्ता नहीं रहती है जिसके कारण आज खाना खाने के बाद 6 एएनएम की तबियत बिगड़ गई। बीमार एएनम का इलाज कर रहे महिला चिकित्सक बेबी कुमारी ने बताया कि सभी एएनएम को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हुई थी।हालांकि चिकित्सीय इलाज के बाद सभी एएनएम पूरी तरह से सुरक्षित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments