बिहारशरीफ विधानसभा अल्पकालिक विस्तारक की दयाल बटिका खंदकपर में बैठक आयोजित किया गया,
भारतीय जनता पार्टी नीतीश के गढ़ में सेंधमारी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक आयोजित की जा रही है,और कार्यकर्ताओं में जोश पैदा किया जा रहा है ।इसी कड़ी में बिहारशरीफ़ विधानसभा अल्पकालिक विस्तारक की बैठक आयोजित की गई ।
जिसकी अध्यक्षता बीजेपी उपाध्यक्ष अमरकांत भारती, नालंदा किया गया। जबकि इस मौके पर मुख्य अतिथि लोकप्रिए विधायक डॉक्टर सुनीलकुमार ,संयोजक लोकसभा नालंदा सुधीर कुमार ने बैठक में विस्तार पूर्वक रखा सभी बूथों पर जा कर बूथ कमेटी का सत्यापन करना पन्ना प्रमुख बनाना है,नए सदस्य बनना है,किए गए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा योजनाओं के वारे मैं बताए,सभी के घर जा कर देश के लोकप्रिये प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी के वारे मैं बताना है,जो सभी गरीब परिवार वाले के लिए जो योजना दिए, उसके बारे में बताना है,बैठक मैं विधानसभा प्रभारी राजेश कुसवाहा, विधानसभा संयोजक नीरज जी,मंडल अध्यक्ष अमरेश कुमार,मुकेश कुमार,मनोज सिंह,सोनू कुमार,शैलेंद्र कुमार तेजबिता राधा,रीना कुमारी,गोपी जी, सबका साथ सबका विकास के साथ,समेत सभी 40 शक्ति केन्द्र अल्पकालिक विस्तारक इस बैठक में शामिल हुए।