संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर परवलपुर में तीन दिवसीय माँ ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 12 जून से 14 जून तक चलेगा। सदगुरु मां ज्ञान सेवा समिति परवलपुर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हो जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री कबीर ज्ञान मंदिर, गिरीडीह, झारखंड से परम वंदनीया सद्गुरु माँ ज्ञान एवं अनेक संतों तथा साध्वियों का शुभागमन हो चुका है। वही कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौवे परवलपुर प्रखण्ड पहुँचे।जहां उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत भी की और कार्यक्रम के आयोजनकर्ता को धन्यवाद कहा।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से इलाके में भक्ति का वातावरण कायम होता है वही लोगो मे भक्ति के प्रति आस्था भी बढ़ती है।उन्होंने परम वंदनीय सद्गुरु मां ज्ञान को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि हम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि यह ज्ञान का भंडार से ज्ञान जरूर अर्जित करें कुछ अध्ययन करें कुछ मदद करें कुछ चिंतन करें और कुछ समाज के अंदर जो अशिक्षित हैं ऐसे लोगों को शिक्षित करने का काम करें कबीर दास की उल्टी वाणी भीगे कंबल बरसे पानी दोनों को याद करते हुए कहां की कबीर दास एक ऐसे महान संत थे। जिन्होंने हिंदी साहित्य के भक्ति कालीन युग में परमेश्वर की भक्ति के लिए महान प्रवर्तक के रूप में जाने जाते हैं। आज गांव गांव और शहर शहर में संत कबीर दास के दोहो को याद करते हैं और दोहराते भी हैं। इनके दोहों से हमें समाज के अंदर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि हमारा यह सतयुग के बाद त्रेता द्वापर के बाद कलयुग है और इस कलयुग में कथा का बहुत ही महत्व है। ज्ञान महायज्ञ के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान महायज्ञ का अर्थ जब ज्ञानी लोगों से ज्ञान का अर्जन करना ज्ञान को बांटना समाज को बांटना समाज को ज्ञानी बनाना समाज को शिक्षित बनाना समाज को अध्यात्म की ओर ले जाना यही इस मां ज्ञान महायज्ञ का उद्देश्य है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संत नारायण दास ने बताया की इस कार्यक्रम में पूरे देश कि लोग शामिल हो रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसमें परम करुणामयी सद्गुरु मां ज्ञान के दिव्य उपदेश के साथ धर्मजागरण यात्रा, संतों-महात्माओं के सत्संग-भजन, यज्ञ-हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्यमंचन, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आदि का वृहद् आयोजन किया जा रहा है। तन-मन को पावन करनेवाले इस दुर्लभ कार्यक्रम में आप सपरिवार सम्मिलित होकर ज्ञानगंगा में अवगाहन करें और धर्म के गूढ़ व गुप्त रहस्यों को जानकर अपने जीवन को धन्य-धन्यबनाये।
इस मौके पर टुनटुन कुमार,राहुल कुमार आर्यन कुमार छोटे मुखिया सोनू कुमार मिंटू कुमार संजीव कुमार अभय कुमार धनंजय कुमार के अलावे सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।
अश्वनी चौवे पहुँचे परवलपुर मां ज्ञान महायज्ञ धार्मिक कार्यक्रम में किया शिरकत।
RELATED ARTICLES