हिलसा ( नालंदा ) बग़ैर किसी सरकारी सहयोग के राष्ट्रीय स्तर पर नशा के ख़िलाफ़ आन्दोलन चलाने वाले हिलसा निवासी डा. आशुतोष कुमार मानव का चयन “ महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार “ के लिए किया गया है . यह सम्मान उन्हें आगामी २७ मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर में सैंकड़ों समाजसेवियों के बीच दिया जाएगा .
युवाओं में व्याप्त नशाखोरी जैसी समस्या के साथ साथ अन्य कई प्रकार के समाजोपयोगी गतिविधियों में बीते तीन दशक से अनवरत लगे रहने की इनकी लगन को देखते हुए अन्य कई प्रदेशों में भी डा. मानव सम्मानित हो चुके हैं . उन्होंने कहा कि यह सम्मान समस्त नालंदावासियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को समर्पित है. उन्होंने इस पुरस्कार के लिए आयोजकों के प्रति हृदय तल से आभार प्रकट किया है .