जैसे-जैसे 28 दिसंबर की तिथि नजदीक आ रही है ठीक वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है क्योंकि पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर दूसरे चरण के चुनाव पर है। बिहार शरीफ से उप मेयर प्रत्याशी नीतू कुमारी के द्वारा लगातार नगर निगम क्षेत्र के हर घर में जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। बुधवार को बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के खासगंज कमरुद्दीनगंज मोगलकुआं समेत कई इलाकों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर निवेदक कल्लू मुखिया ने कहा कि सरकार का जो भी गाइडलाइन आएगा इसमें हम तमाम लोगों को भागीदारी बनाएंगे। सभी को मान सम्मान देते हुए हर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। कल्लू मुखिया ने कहा कि वर्तमान समय में नगर निगम नहीं बल्कि नरक निगम के समान लग रहा है क्योंकि पेयजल आपूर्ति योजना के नाम पर पूरे बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के हर गली चप्पे-चप्पे को खोद दिया गया है। इस खुदाई के बाद अभी तक गली में ढलाई नहीं किया गया है जिसके कारण एक मोटरसाइकिल भी गली में ले जाना मुश्किल हो जाता है इसलिए हम तमाम नगर निगम की जनता से यही अपील करते हैं नीतू देवी जो पूर्व में मुखिया पद पर भी रह चुकी हैं इसलिए आप तमाम जनता उप मेयर की कुर्सी पर बिठाने का काम करें हम आप के मान सम्मान बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमें हर तबके के लोगों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक- प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -