Sunday, December 22, 2024
Homeटॉपरआर्ट्स 3rd टॉपर

आर्ट्स 3rd टॉपर

बिहार बोर्ड 12वीं आर्टस विषय की परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरे स्थान हासिल करने वाले चंडी प्रखंड के भगवानपुर निवासी सौरभ कुमार +2 बापू उच्च विद्यालय से पढ़ाई की। इस परीक्षा में सौरभ ने 469 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। वही मैट्रिक भी +2 बापू उच्च विद्यालय से किया जिसमे 473 नम्बर लाया था। सौरभ ने अपनी सफलता की कहानी और उस सफर को याद किया जिससे गुजरकर परचम लहराया।

सौरभ ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षक व अपने दोस्त को देते है। सौरभ ने बताया कि पिता शत्रुधन प्रसाद नगर पंचायत वार्ड से संख्या 4 के वार्ड पार्षद है। इनका एक छोटामोटा होटल भी है। जबकि मेरी मां वीणा देवी एक गृहणी है। सौरभ अपने गांव में ही रहकर पढ़ाई की । जिज़मे माता पिता बहुत ही प्रोत्साहित किया। मंगलवार को रिजल्ट जारी हुआ तो लोग बेहद खुश थे। बताया कि मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments