Wednesday, November 13, 2024
Homeकार्यक्रमसरदार पटेल कॉलेज में 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

सरदार पटेल कॉलेज में 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

बिहार शरीफ के सरदार पटेल कॉलेज में पिछले 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा जिसमें कुल 500 तक बच्चों के द्वारा ट्रेनिंग लिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी कैडेटों को परेड नक्शा प्रशिक्षण फायरिंग सामाजिक सुरक्षा हथियारों की जानकारी समेत कई अहम जानकारियां भी दी जा रही है। सोमवार को इसी ट्रेनिंग के दौरान अचानक 4 बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिसमें शिवम संटू कुमार अंशु कुमार और चंदन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि यह पिछले 23 नवंबर से लगातार इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होकर फिज़िकल प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग कैंप के अंदर बच्चों को फिजिकल की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जब यह बच्चे दौड़ लगा रहे थे। उसी दौरान 3 बच्चों की तबीयत फिजिकल समस्या आने के कारण अचानक बिगड़ गई जबकि चौथा बच्चा बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी बच्चों को आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार एनसीसी कैडेट का इलाज चल रहा है और सभी सुरक्षित भी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments