चंडी, नालंदा: उड़ान परियोजना के अंतर्गत बाल संरक्षण मुद्दों पर चल रहे कार्यों का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करने हेतु यूनिसेफ के सीएफओ नफीसा शफीक, सीपीओ गार्गी साहा, शाहिद जावेद सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाल हितेषी मध्य विद्यालय उत्तरा चंडी का भ्रमण किया गया. महादलित विकास मिशन के अंतर्गत किशोरी समूह के अलावा उक्त विद्यालय के मीना मंच बाल संसद के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की. कार्यक्रम में बच्चों ने मुखर होकर जवाब दिया बच्चों द्वारा बताया गया कि अब उत्तरा गांव में बाल विवाह बाल श्रम जैसी घटनाएं सामूहिक प्रयास से नहीं हो रही है जिसमें उक्त विद्यालय विद्यालय के बाल संसद मीना मंच के प्रतिनिधि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक गण किशोरी समूह की किशोरिया विकास मित्र वार्ड सदस्य इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका है बातचीत के क्रम में बच्चों ने यह बताया कि 35 बच्चों का जो कि बाल श्रम की ओर अग्रसर है का नामांकन विद्यालय में कराया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया की बच्चियों का बाल विवाह समुदाय के सामूहिक प्रयास से रोक दिया जाता है. मौके पर यूनिसेफ से शर्मीली सेठ विनोद कमल ब्रज भूषण वर्मा उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद सविता शिक्षक सुनीता कुमारी सेव द चिल्ड्रन से पीयूष कुमार सिराज शब्बीर राजनाथ प्रसाद रवि कुमार आभास कुमार सुधा कुमारी राज अंकुर शर्मा जगत भूषण नंदन इत्यादि उपस्थित थे.
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -