फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी तथा भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से निंदा करते हुए ब्यान जारी कर कहा कि उत्पाद विभाग के द्वारा थरथरी के अलग-अलग गांव से ताड़ी बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किए जाने का गलत ठहराते हैं क्योंकि ताड़ी पेड़ का जूस है और प्रकृति का वरदान है सरकार ताड़ी पर प्रतिबंध लगाकर सरासर गलत किया है ताड़ी नशीला पदार्थ नहीं है क्योंकि ताड़ी प्रकृति द्वारा उत्पादन होता है ना कि मनुष्य द्वारा।मनुष्य द्वारा बनाया गया शराब नशीला होता है और हानिकारक भी तार से उत्पादन किया हुआ जूस जिसे हम ताड़ी कहते हैं मनुष्य के लिए फायदेमंद है इसे शराब से जोड़कर नहीं देखा जा सकता सरकार ताड़ी से नीरा का प्लांट लगाकर एक साहनी कदम उठाया है लेकिन इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में सरकार अभी तक असफल है हम सरकार से मांग करते हैं कि ताड़ी पर से प्रतिबंध हटाते हुए थरथरी प्रखंड से गिरफ्तार पैनापुर से रंजीत कुमार मीठापुर से अरविंद चौधरी और तेंदुआ से कपिल प्रसाद को अभिलंब छोड़ने का प्रबंध करें आन्यथा आंदोलन होगा आगे दोनों नेताओं ने कहा कि ताड़ी व्यवस्था पासी समाज का पुश्तैनी धंधा है
इसे ही बेच कर अपना और अपने परिवार का भारत भूषण करते आ रहे हैं सरकार ताड़ी पर लगाया गया प्रतिबंध तत्काल वापस ले इस संबंध में 5/6/ 2022 को राजगीर के किला मैदान के निकट शिव मंदिर में ताड़ी पर लगाए प्रतिबंध के विरोध में अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में नालंदा जिला पासी समाज के तमाम बुद्धिजीवी न्यायपसंद लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनावे यह बैठक सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे समाप्त हो जाएगी।