नालंदा जिले में तीन हजार से ज्यादा जगहों पर एक लाख से भी ज्यादा जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्म निर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम को देखी और सुनी ,कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के सभी ग्राम संगठन , संकुल संघ के साथ साथ जीविका कार्यालय में टेलीविजन ,प्रॉजेक्टर , लैपटॉप की ब्यवस्था की गई थी , साथ ही जिनके पास एंड्रॉइड मोबाईल थी उनके द्वारा रेजिस्ट्रेशन कर प्राप्त लिंक के माध्यम से भी कार्यक्रम को देखी गई ।आज के कार्यक्रम को देखने को लिए NIC बिहारसरीफ में जीविका दीदियों के साथ माननीय ग्रामीण विकास मंत्री , बिहार श्री श्रवण कुमार भी उपस्थित रहे साथ ही साथ DDC , DPM जीविका उमा संकर भगत,प्रबंधक सामाजिक विकास संतोष कुमार, BPM बिहारसरीफ निशांत कुमार और सामुदायिक समन्वयक ज्योति कुमारी भी उपस्थित रहें ।
संकुल संघ के साथ साथ जीविका कार्यालय में टेलीविजन ,प्रॉजेक्टर , लैपटॉप की ब्यवस्था
0
235
RELATED ARTICLES
- Advertisment -