Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार के अलावा नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र...

बिहार के अलावा नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार

रहूई प्रखंड के रहुइ रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने हॉल्ट बना दिया है इसके कारण इस रूट में चलने वाले प्रमुख ट्रेनें रुक नहीं पाती जिससे आसपास के सैकड़ों गांव इस सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने राहुल स्टेशन पर जमा होकर मोदी सरकार एवं रेल मंत्रालय के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत कर कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के साथ-साथ नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है एक साजिश के तहत रहुई स्टेशन को हॉल्ट बना दिया गया। जबकि काफी बरसों से यह स्टेशन था हॉल्ट बना देने से जहां सैकड़ों से अधिक गांव के लोग परेशान होंगे सुविधा से वंचित होंगे ।वही पैठना डेंटल कॉलेज में आने वाले मरीजों कर्मचारियों और चिकित्सकों को भी काफी परेशानी होगी। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहां इसके लिए सड़क से सदन तक जनता के सहयोग से आंदोलन करेंगे और इस रहुई हॉल्ट को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाएंगे। धरना स्थल पर से ही मंडल रेल प्रबंधक दानापुर से बात की और इस हॉल्ट को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया करने की बात कही मंडल रेल प्रबंधक ने भी आश्वासन दिया इस कड़ी में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे का जनता से सरोकार समाप्त हो गया और पूरा व्यापारी जैसा व्यवसाय रेलवे कर रही है कोरोना काल में बढ़े हुए यात्री भाड़ा को अभी तक घटाया नहीं गया इसका असर रेलयात्री पर पड़ रहा है उन्होंने कहा इसके लिए हम कई बार लोकसभा में भी मामला उठाए हैं रेल मंत्री जी को पत्र लिखे और व्यक्तिगत रूप से माननीय रेल मंत्री से भी मिलकर हमने यह बात बताई है श्री कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द अगर इस हॉट को स्टेशन का दर्जा नहीं दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन जिला वासियों के सहयोग से चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments