बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किया गया पुतला दहन में जहरीली शराब से मारे गए निर्दोष के दोषी मुख्यमंत्री जवाब दो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दो मृतक के परिवार को 20 20 लाख रुपैया मुआवजा दो एवं हरेक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दो जहरीली शराब के विक्रेता को फांसी दो शराबबंदी कानून में संशोधन किया जाए एवं सख्ती से लागू किया जाए। जहरीली शराब पीने से जिन व्यक्तियों की आंख की रोशनी चली गई है सरकारी खर्च पर उनका इलाज किया जाए आदि नारे लगा रहे थे इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जहरीली शराब से मारे गए लोग गरीब तबके परिवार से आते हैं ये लोग मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे उनके चले जाने से इनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं छोटी पहाड़ी पहाड़ताली मोहल्ला में प्रशासन के देखरेख में ये धंधा चल रहा था शराबबंदी के आड़ में मृतक के परिवार को उजाड़ना बंद करो इस मौके पर बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान उमेश पासवान किसान नेता महेंद्र पासवान सकलदेव प्रसाद यादव अर्जुन ठाकुर धीरज चौधरी सच्चिदानंद प्रसाद सिंह अजय पासवान राम नरेश पंडितआदि लोग उपस्थित थे।
जवाब दो या इस्तीफा दो, संयुक्त किसान मोर्चा ने पुतला दहन किया मुख्यमंत्री का।
0
92
RELATED ARTICLES