Wednesday, December 25, 2024
Homeबैंकअंशु कुमारी को 12 दिन बीत जाने के बाद भी बरामद करने...

अंशु कुमारी को 12 दिन बीत जाने के बाद भी बरामद करने में असफल।पुलिस

रामदेव चौधरी-बिहारशरीफ रहुई प्रखंड के भागनबिगहा ओपी थाना अंतर्गत अंशु कुमारी दिनांक 25 /3/2022 को समय 11:00 बजे दिन में अपनी बैंक के पासबुक लेकर सहोखर मध्य ग्रामीण बैंक गई थी और साथ में अपना मोबाइल भी लेकर गई थी जब शाम 4:00 बजे अपना घर नहीं लौटी तो घरवाले चिंतित हो गए और सपरिवार मिलकर खोजबीन करने लगे परंतु कहीं भी कोई पता नहीं चला तब लाचार होकर 27/2/ 2022 को थाना भागनबिगहा ओ पी रहुई में आवेदन दिया जहां पुलिस पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि आपका बच्ची को 2 दिन में पता कर घर ला दूंगा तथा यह भी कहा गया कि आप अपने से भी पता करिएगा और पता चलने पर खबर कर दीजिएगा बाद में पता चला कि गांव के हीं रौशन कुमार अपने साथियों के सहयोग से अंशु कुमारी को आपहरण कर लिया है।अंशु कुमारी को 12 दिन बीत जाने के बाद भी बरामद करने में असफल।पुलिस

तब इसकी सूचना भागनबिगहा ओ पी थानाध्यक्ष को दी गई तो अभी तक इसकी गिरफ्तारी नहीं की गई। एवं इस संदर्भ में भागनबिगहा ओ पी थाना अध्यक्ष मालूम होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की।भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)सह आजाद समाज पार्टी(काशीराम) के जिला महासचिव रामदेव चौधरी और जिला प्रभारी रंजित कुमार चौधरी ने संयुक्त ऱूप से कहा कि थाना भागनबिगहा ओ पी रहुई के निष्क्रिय के कारण अभी तक अंशु कुमारी को तलास कर बरामद करने में असफल है।अगर जल्द से जल्द भागनबिगहा ओ पी थानाध्यक्ष अंशु कुमारी को पता कर घर पहुंचाने का काम नहीं करेगा तो अन्यथा सड़क पर उतर कर उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा एंव उनकी बर्खास्ती की मांग की जाएगी। इस संदर्भ में आज एक लिखित आवेदन आरक्षी अधीक्षक बिहार शरीफ नालंदा एवं रहुई प्रखंड के उप अधीक्षक बिहार शरीफ नालंदा को दिया गया है एंव न्यायिक जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।इऩ मौके पर प्रतिमा देवी धुरी चौधरी विनय चौधरी मोहन चौधरी पीयूष राज अनुज चौधरी आदि लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments