दो दिनों से लापता महिला का शव नदी से वरामद, परिजनों ने दहेज की खातिर हत्या का लगाया आरोप, शव को निकाल मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस, पंचाने नदी से महिला का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी मच गयी | पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं मृतक की पहचान रानी कुमारी पति मुन्ना चौधरी के रूप में हुई है जो दीपनगर थाना इलाके के मैथा गांव के रहने वाला बताया जाता है |मृतक महिला की 2 साल पूर्व परिवार वालों ने धूमधाम से किया था
मृतक का घर महल पर है परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन तक सब ठीक ठाक चला बाद में उसे पति और उसके ससुराल वालों फिर से दहेज की मांग करने लगे| लड़की के मायके वालों दहेज देने से असमर्थ जताई तो उसकी हत्या कर साक्ष को छुपाने के लिए मृतक को पंचाने नदी में फेक दिया और ससुराल वालों ने घर जाकर उसके लापता होने की सूचना दी आज सुबह पंचाने नदी में तैरता महिला का शव बरामद हुआ तो आसपास के इलाके में हड़कंप सा मच गया साथ ही लड़का पहले से ही शादी शुदा था इस बात को छुपा कर दूसरी शादी सरकारी नौकरी के नाम पर किया था पुलिस नदी से शव बरामद कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है