शेरा वाली मैया के जयकारे से गूंजा चैती दुर्गा मंदिर महाआरती के साथ श्री चैती दुर्गा मंदिर के तीन दिवसीय नवां वार्षिकोत्स्व का समापन
रांची :- श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तालाब का नवां वार्षिक महोत्सव के तीसरे दिन सुबह से ही भक्तों के जयकारों से गुंज उठा। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा था वैसे – वैसे भक्तों की संख्या मां के दर्शन करने के लिए पहुंच रही थी।दोपहर कों हवन, आरती, पुष्पाजलि, भंडारा का महाभोग अर्पण करने के बाद महाभंडारा का प्रसाद 11000 से ऊपर भक्तों के बीच वितरण किया गया और भजन शंध्या कलाकारों के द्वारा की गयी शाम में महाआरती के बाद वार्षिकउत्सव का समापन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के रांची के विधायक सी.पी सिंह, किशोर साहू, उदय साहू, शंकर दुबे, गोपाल पारीक, महेश चन्द्रा, रमेश गुप्ता,नन्द किशोर सिंह चंदेल, शेखर गुप्ता,सुनील यादव,राजेश ठाकुर,यश वर्मा, बबलू वर्मा,शंकर साहू, लीलू प्रसाद, मुन्ना शर्मा, राकेश सिंह, राजेश अग्रवाल,अमित झुंनवाला,नमन भारतीय, शंकर सिन्हा, करण सिंह, सुमित तिवारी, मोहित रजक, आशीष रजक,आकाश रजक, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह सदस्यों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।