Saturday, July 5, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को ले गहन बैठक की गई

● नाई संघ 28 को मनाएंगे कर्पूरी ठाकुर की जयंती

● भारत रत्न स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने की तैयारी को लेकर नाई संघ की हुई बैठक

बिहारशरीफ, 10 जनवरी 2025 : अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन की बैठक 9 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को देरशाम संघ कार्यालय सोहसराय में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाने का निर्णय आगामी 28 जनवरी 2025 को सामुदायिक भवन रामचन्द्रपुर में ली गई। इसको लेकर समाज में जन-जागरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

मौके पर नाई संघ के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर का गुणगान करते हुए कहा कि एक नाई घर में पैदा लेकर राजनीति के शीर्षस्थ पद को सुशोभित किया। आज सभी लोग कर्पूरी ठाकुर की जयंती श्रद्धा से मनाते हैं। जिसका एक ही मकसद है राजनैतिक लोगों का कैसे वोट बैंक बढ़े। एक समय था जब कुछ लोग उन्हें मंडल-कमंडल के नाम पर भला-बुरा कहा करते थे। स्व. ठाकुर गरीबों के उत्थान के लिए पिछड़ा के बाद अति पिछड़ा बनाने का काम किया और वर्तमान सरकार ने इसी कड़ी को बढ़ाते हुए अति पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत और निकाय में आरक्षण देकर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का और उचित सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा- जननायक कर्पूरी ठाकुर जी समरस समाज की कल्पना की थी। जिसे वर्तमान सरकार पूर्ण कर रही है। बिहार सरकार बिहार में जातीय गणना कराकर सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के दिशा में मोन क्रांति ला दिया है। आज देश भर में जातीय गणना की मांग उठ रही है।

मौके पर अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत बिहार शरीफ मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर नाई का काम करके अपनी बीवी-बच्चों का भरण पोषण करते थे। उनका जीवकोपार्जन का एक मात्र साधन सैलून ही है। जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर पटरी पर काम करने वाले स्मार्ट सिटी के तहत दुकान टूट गया है। उनके पास मात्र एक यही साधन था। भरण पोषण के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन से आग्रह करती है, कि हमारे नाई भाइयों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ब्रिज के नीचे सैलून खोलने के लिए दुकान आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा- नालंदा जिला से नाई समाज सहित छात्र एवं छात्राएं जयंती समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

मौके पर राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन पदाधिकारी मकसूदन शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह बिहारशरीफ के सामुदायिक भवन रामचन्द्रपुर में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा के अगुवाई में होने जा रहा है जो ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि जिले के मौजूदा राजनीतिक हालात पर व्यापक असर डालेगा।

नाई संघ के कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा उर्फ बबलू कुमार ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक सैलून बंद रखने और स्वजातीय को इस नियमों का पालन करने की अपील की। इसके अलावा बैठक में समाज में व्याप्त कुरितियों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया और नाई संघ के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने पर बल दिया गया है। ताकि समाज में उत्पन्न किसी प्रकार की समस्या को सामाजिक स्तर पर हल किया जा सके।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार अकेला, समाजसेवी सरदार भाई वीर सिंह, सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव परविंदर शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला विधि सलाहकार पप्पू शर्मा, जिला वरीय विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला निगरानी अध्यक्ष विक्रम कुमार, जिला कार्यकारी सदस्य अशोक कुमार, मुन्ना शर्मा, राजू शर्मा, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, विक्की कुमार, अशोक शर्मा, विनय कुमार, राकेश शर्मा, संतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments