Sunday, December 22, 2024
Homeकोरोनाएसडीपीआई पार्टी की हुई एक अहम मीटिंग,

एसडीपीआई पार्टी की हुई एक अहम मीटिंग,

दिनांक 12-04-2021 को एसडीपीआई जिला अध्यक्ष अध्यक्ष आसिफ अहसन के नेतृत्व में एक अहम मीटिंग हुई जिसमे एसडीपीआई बिहार स्टेट के जेनरल सेक्रेटरी इंजिनियर एहसान परवेज साहब एसडीपीआई बिहार प्रदेश के स्टेट कमिटी मेंबर शमीम अख्तर साहब, जिला महासचिव-फतेह अली, कोषाध्यक्ष- हसरत आलम, सिराज भाई, मोदबबीर रशीद, जिशान आदि की उपस्थिति में हुई जिसमे कई मुद्दे पर चर्चा हुई और लॉकडाउन में होने वाली बाधाओं को दूर करने और कोरोना में होने वाली मृत्यु का अंतिम संस्कार और मोहल्ले गालियों की साफ सफाई तथा और आने वाले पवित्र महीना रमजान की मुबारकबाद दी। और लॉकडाउन में आवाम से कोरोना से बचाओ और गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments