बिहारशरीफ के आशा नगर स्थित एरावत पैलेस में कुशवाहा समाज की एक अहम बैठक की गई इस बैठक के दौरान कुशवाहा क्रांति मंच की उद्घोषणा भी की गई वही इस बैठक के दौरान डॉ के के मरने की अध्यक्षता में मंच की सभा में विवेक चंदन कुशवाहा को सम्मानित रूप से संयोजक चुना गया इस सभा में कुशवाहा समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग पर भी प्रस्ताव पारित हुआ नालंदा जिला में कुशवाहा समाज के सशक्तिकरण एवं एकीकरण करने का एजेंडा भी कुशवाहा क्रांति मंच के बैनर तले पारित हुआ। इस मौके पर विवेक का चंदन ने कहा कि कुशवाहा समाज का बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के सशक्तिकरण और एकीकरण करना है क्योंकि हमारा ही कुशवाहा समाज से 17 सालों से इस इलाके के विधायक हैं उनकी हमारी समाज के लिए क्या भूमिका रही इस पर भी चर्चा की गई। आज समाज में हमारी इतनी बड़ी आबादी होते हुए भी हमारे कुशवाहा समाज का कोई भी एक मंत्री भी नहीं है। 90 के बाद यानी बैकवर्ड मूवमेंट होने के बाद हमारा अस्तित्व लगातार घटते ही जा रहा है इसके अलावे लोकल समस्या के ऊपर भी इस बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
आशा नगर स्थित एरावत पैलेस में कुशवाहा समाज की एक अहम बैठक की गई
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES