हिलसा ( नालंदा ) 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवक – युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आगामी 25 एवं 26 नवम्बर को ज़िले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. मानव ने बताया क़ि
इस विशेष कैम्प में सभी सम्बंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे . एक जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल होने वाली है वैसे युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 भरकर बीएलओ के पास जमा करेंगे . आधार कार्ड या शैक्षिक प्रमाण पत्र जिसमें उम्र का पता चल जाए वैसे काग़ज़ात अर्हता के लिए ज़रूरी हैं. उन्होंने सम्बंधित कर्मियों एवं आम जन से भी अपील किया है कि 18 वर्ष के कोई युवा छूट न जाएँ इसके लिए जागरुकता अभियान चलाकर मिशन को सफल बनाएँ.