अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ नालंदा ने आज पटेल नगर अपने कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया ।जिसमें अश्लील और भद्दे तस्वीरों की होली जलाई गई । एक नए संकल्प के साथ उल्लास पूर्वक होली मनाई गई तथा रंग बरसे मस्त मनाएं होली ,चल हरिद्वार भैया चला हरिद्वार गायत्री के गंगा में नहाए, होली गीत के साथ में एक दूसरे को प्रेम पूर्वक गले लग कर होली मनाई। सभी युवा भाइयों ने एक दूसरे को होली में अबीर गुलाल लगाकर के फूलों की होली बरसाई और मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग “के लिए नए उत्साह के साथ लोगों को संकल्प देने का कार्य किया है। इस कार्य में युवा भाई दीपक ज्योति,प्रवीण, सूरज , सोनू, भास्कर, गुलशन ,गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता ललन ,गणेश ,अजय सिंह रविंद्र बर्मा,गोपाल जिला प्रतिनिधि श्री हरिहर प्रसाद, सारिका ,सुनीता, सरोज ,मंजू ,सरिता देवी के साथ-साथ साइक्लो परिजनों ने भाग लिया। आपका भाई। मिथिलेश कुमार विद्यार्थ
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ नालंदा ने आज कार्यालय में होली मिलन समारोह किया
0
254
RELATED ARTICLES
- Advertisment -