अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की ओर से तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज की धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया धरना का संचालन बीके एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि आज पूरे देश के अंदर एफसीआई बचाओ देश बचाओ आंदोलन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है
इसी कार्यक्रम के साथ हम लोगों ने देश की जनता को संदेश देने का काम किया कि यह मोदी की सरकार एफसीआई को भी बर्बाद करने जा रही है और जब एफसीआईही नहीं रहेगी तो जन वितरण प्रणाली भी समाप्त होगी महंगाई बढ़ जाएगी और गरीब भूखे मरेंगे उन्होंने यह भी कहा कि इसका भुक्तभोगी देश की 50 फ़ीसदी से लेकर 95 फ़ीसदी तक जनता होगी इसे हम होने नहीं देंगे यह हिंदुस्तान किसी की बपौती नहीं है और ना ही यहां राजतंत्र है जो जिसको जो मन आवेगा कानून बनाकर लागू कर देगा तो हम लोग रहेंगे नहीं तो कानून बनाने वाला रहेगा आज के इस आंदोलन का जनसमर्थन पूरे देश के अंदर मिल रहा है धरना को फुटपाथ ही दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के अंदर अदानी अंबानी का राज लाना चाहते हैं मोदी जी इसे इस देश के किसान और मजदूर लागू होने नहीं देगा धरनाको किसान नेता महेंद्र प्रसाद लूंगी शर्मा मोहम्मद चांद अर्जुन पासवान सकलदेव प्रसाद यादव मोहम्मद अब्दुल्ला आदि ने भी संबोधित किया तथा संकल्प लिया कि एफसीआई को बचायाजाएगा ताकि देश की जनता भूख से तड़प कर नहीं मर सके मोहम्मद शाकिर अंसारी ने कहा कि आज आजादी की दूसरी लड़ाई चल रही है इसे जीतना उतना ही आवश्यक है जितना जीवित रहना आवश्यक है