Monday, December 23, 2024
Homeबैठकराजनीति में भागीदारी के बिना नहीं होगा नाई का सर्वांगीण विकास

राजनीति में भागीदारी के बिना नहीं होगा नाई का सर्वांगीण विकास

अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) जिला शाखा-नालंदा के नगर निगम बिहारशरीफ क्षेत्र रामचंद्रपुर जोन का संघीय बैठक सामुदायिक भवन गायत्री मंदिर नाला रोड- रामचंद्रपुर में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे संगठनात्मक एवं जातीय समस्याओं को लेकर किया गया।

मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की तथा समस्याओं को लेकर समाधान के लिए योजनाएं भी बनाई। साथ ही नाई संघ के सदस्यों को एकजुट रहने की नसीहत दी। उन्होंने जल्द ही जिला का आमसभा कराने की बात कही। बिना एकजुटता के नाई समाज को हक और अधिकार नही मिल सकता है। जात और जमात के नाम पर कई नेता सरकार में कामयाब हो जाते है। लेकिन समाज के उत्थान के लिए वे कभी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते है।

मौके पर संघ के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन के मजबूती के लिए नाई संघ की ओर से हर माह प्रत्येक जोन में सदस्यों के साथ निर्धारित तिथि को बैठक किया जाय। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र को तीन जोनों में बांटा गया है, एक रामचंद्रपुर जोन, दूसरा खंदकपर और तीसरा सोहसराय जोन है। उन्होंने कहा- केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जो भी लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है उसे तत्परता से लेना चाहिए। सैलून में जो भी काम करने वाले कर्मी हैं उन्हें राशनकार्ड बनवा कर सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता स्वरूप राशन और आवास योजना लेने में तत्परता दिखाना चाहिए। वर्तमान समय में नाई समाज को एक जुट होने की जरुरत है तभी हम सब को हक और अधिकार मिलेगा। जिससे नाई संघ के सदस्यों को होने वाली समस्याओं से एकजुट होकर लड़ा जा सके और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया जा सके।

उन्होंने कहा खासकर अपने घर के लड़कियों को शिक्षित कर ही सुंदर और संगठित समाज बनाया जा सकता है। नारी शक्ति शिक्षित हुई तो दो कुल शिक्षित होगा। समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें सामाजिक व राजनीतिक रूप से मजबूत होना होगा। समाज को एकजुट करने एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज को एकजुट और संघर्षशील बनाना होगा।

बैठक में बबली ठाकुर ने समाज के लोगो को राजनीति में आने का आहवान करते हुए कहा कि बिहार में एक भी विधायक हमारे समाज के नहीं है। हम सब का यह प्रयास हो कि बिहार में एकजुट होकर कमसे-कम बिहार राज्य में पांच विधानसभा में हमारे समाज का विधायक हो। वर्तमान समय में नाई समाज को अपनी एकता का परिचय देना चाहिए।

इस बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू शर्मा, जिला सूचना व कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, प्रखंड सूचना मंत्री महादेव ठाकुर, जुझारू एवं कर्मठ सदस्य बबली ठाकुर, भीम ठाकुर, पिंटू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर पिंटू कुमार चिंटू कुमार प्रमोद कुमार शर्मा रामेश्वर शर्मा बाल गोविंद शर्मा मोहम्मद बशीर अली वीरेंद्र कुमार शर्मा मनोज शर्मा,सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments