Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ की ओर से ऑल इंडिया ट्रेकिंग...

38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ की ओर से ऑल इंडिया ट्रेकिंग कैंप

राजगीर। ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप राजगीर के कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने कहा की राजगीर व नालंदा के इर्द-गिर्द ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन कर कैडेट अपना ज्ञानवर्धन करें तथा अपनी एडवेंचरस लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं। उक्त बातें उन्होंने नवोदय जेठीयन में बने बेस कैम्प के ओपेनिंग सेरेमनी में कहीं। इस दौरान उन्होंने ट्रैक के लिए प्रस्तावित स्थलों के बारे में जानकारी भी दीं।

मालूम हो कि 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ की ओर से ऑल इंडिया ट्रेकिंग कैंप – राजगीर 11 अक्टूबर से जारी है । कल से ग्रुप के अनुसार ट्रैकिंग की शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले आज गया के ग्रुप कमांडर सह ट्रेकिंग कैम्प के मैनेजर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने कैम्प का निरीक्षण किया।

जानकारी हो कि इस ट्रैकिंग कैंप में आधा दर्जन राज्यों के 350 कैडेट हिस्सा ले रहे है। किसी कारणवश प बंगाल, सिक्किम व लद्दाख के कैडेट इस कैम्प में नही आ सके हैं। जबकि तय कार्यक्रम में उनकी भी भागीदारी होनी थी। फिलहाल इस ट्रैकिंग कैंप में उड़ीसा निदेशालय ,बिहार एन्ड झारखंड, नार्थ ईस्ट तथा आदि राज्यों के कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। यह कैंप जवाहर नवोदय विद्यालय जेठीयन में आयोजित किया जा रहा है। कैंप के कमांडेंट 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के सीओ कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि 11 अक्टूबर से प्रारंभ होकर यह कैंप 18 अक्टूबर तक चलेगा। कैडेटों के आवासन के लिए मुकम्मल तैयारी की गई है। इस कैंप में कैडेटों को ट्रेकिंग के लिए नालंदा, राजगीर, बोधगया, एवं घोड़ा कटोरा आदि जगहों पर ले जाया जाएगा।

कर्नल बंसल ने बताया कि इस ट्रैकिंग कैंप में कुल 350 कैडेट्स के अलावा 11 एनसीसी अधिकारीव 50 की संख्या में जेसीओ,एनसीओ हिस्सा ले रहे हैं।ओपनिंग सेरेमनी में डिप्टी कैम्प मैनेजर ले कर्नल डी अजित कुमार, ट्रेक मैनेजर कर्नल एस एन ठाकुर , सुब मेजर सिकुर सेबय्या, एएनओ लेफ्टिनेंट राकेश पांडेय, पी मधुकर, जेसीओ ,एनसीओ आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments