Monday, December 23, 2024
Homeउद्घाटनअखिल भारतीय विधार्थी परिषद हिलसा नगर इकाई का हुआ गठन ।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद हिलसा नगर इकाई का हुआ गठन ।

आज हिलसा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नए नगर इकाई का गठन किया गया , इस कार्यकार्म में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनीत लाल देव सर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन जी, पूर्व कार्यकर्ता चंदन कुमार जी सयुक्त रूप से कार्यकर्म का विधिवत उद्घाटन किया ।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद हिलसा नगर इकाई का हुआ गठन ।  अखिल भारतीय विधार्थी परिषद हिलसा नगर इकाई का हुआ गठन ।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनीत लाल देव सर जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्रों को किसी भी चुनौती का सामना संगठित होकर ही किया जा सकता है इसलिए हम युवाओं को संगठित होना चाहिए ।
वही राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य सज्जन जी ने कहा की हम सभी छात्रों को एकजुट होकर छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्य करना चाहिए । पूर्व कार्यकर्ता चंदन कुमार ने कहा कि स्टूडेंट देश और समाज के लिए कुछ नया करना चाहते हैं। उन्हें एक अवसर चाहिए। अटल इनोवेशन आम विद्यार्थियों लिए बहुत बड़ा अवसर है। अभी पूरी दुनिया में कुछ शब्द चल रहे हैं। लोगों को ऑर्गेनिक, हेरीटेज, क्रिएटिव और यूनिक चाहिए। प्रदेश कार्यकरनी साहिल पटेल ने कहा किएक अनोखा संगठन है जो छात्र राजनीति के साथ-साथ समाज हित एवं व्यक्ति निर्माण का भी कार्य करता है।
वही मौके पर सभी नव कार्यकर्ता को दायित्व निम्न प्रकार से दिया गया :
SfS जिला सह प्रमुख विनीत कुमार यादव। नगर अध्यक्ष मधुमिता मैडम
नगर उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार
नगर मंत्री रवि रौशन कुमार
नगर सह मंत्री अभिजित कुमार सोनू कुमार आदित्य कुमार विकाश चौधरी नगर sfs प्रमूख अमित कुमार
नगर सह sfs प्रमुख बंटी कुमार sfd प्रमुख मतेन्द्र कुमार। Sfd सह प्रमुख अंकित कुमार नगर कोषाध्यक्ष अनिल बाबू
नगर मीडिया प्रमुख मोहित पांडे
नगर सह मीडिया मनीष कुमार छात्रा प्रमुख निभा कुमारी।
सह छात्रा प्रमुख खुशी कुमारी नगर कार्यकारणी सदस्य हिमांशु कुमार अंकित कुमार रवि कुमार राहुल कुमार शिवम कुमार उपस्थित थे।
उक्त मौके पर कॉलेज उपाध्यक्ष नीतिश कुमार कॉलेज सह मंत्री तुषार कुमार सूरज कुमार आदि कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments