विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बिहार थाना में एडिशनल एसडीओ मुकुल पंकज मनी डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बिहार थाना के थाना इंचार्ज दीपक कुमार दीपनगर थाना के थाना इंचार्ज मोहम्मद मुस्ताक तथा अन्य पदाधिकारी गण विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की तथा इस अवसर पर कहा के दरख्त मनुष्य के लिए ईश्वर का एक वरदान है तथा इस पेड़ के कारण ही हम अच्छे वातावरण में सांसे ले पाते हैं परंतु अफसोस है कि आज पेड़ को लोग काट तो देते हैं परंतु इसे लगाने का प्रयास नहीं करते जरूरी है के इसे लगाएं तथा इसकी सेवा अपने बच्चों की तरह करें ताकि यह बड़ा होकर आपको छांव के साथ-साथ अच्छी हवा दे सकें उन्होंने कहा कि पेड़ काटने के कारण आज पर्यावरण में गंदगी फैल रही है इसे दूर करना अति आवश्यक
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की |
0
52
RELATED ARTICLES
- Advertisment -