Tuesday, December 24, 2024
Homeकिसानअखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा जिला कार्यालय गढ़...

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा जिला कार्यालय गढ़ पर धरना का कार्यक्रम संपन्न

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के जिलाकार्यालय गढ़ पर धरना का कार्यक्रम संपन्न हुआ 6 जून 2017 को मध्यप्रदेश के मंदसौर में 6 किसानों के सहादत के अवसर पर संकल्प सभा के रूप में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया धरना की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्ण ने किया धरना का संचालन वी के ए म यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि 6 जून 2017 को अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के किसानों ने मंदसौर में अपना आंदोलन चला रहे थे उनका सिर्फ कसूर यह था कि वह एमएसपी की मांग कर रहे थे किसानों के लाभ कारी मूल्य की बातें कर रहे थे फसल बीमा की बात करते हुए फसलों के भारी नुकसान की क्षतिपूर्ति का मांग कर रहे थे कि इसी बीच वहां की पुलिस ने निहत्थे किसानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसके वजह से नौजवान किसान अभिषेक पूनमचंद चेनाराम सत्यनारायण कन्हैया लाल और घनश्याम शहीद हो गए मरते दम तक उन्होंने किसानों की मांगों को दोहराते रहा लेकिन वहां की बेरहमी सरकार और निर्लज्ज पुलिस वालों की जरा भी दया नहीं आई कि ए अन्नदाता जो पूरे देश को खिलाने का काम करता है जिसकीहत्या हो रही है पूरा देश शर्मसार हो गया विदेशके कई मुल्कों नेइसकी घोर निंदा की हत्यारे पुलिस को फांसी देने की मांग की जाती रही पूरे देश में लगातार आंदोलन होते रहे लेकिन इसी बीच वहां की सरकार ने पुलिस को क्लीन चिट दे दिया और आज तक ना कोई मुआवजा मिला और ना कोई सरकारी सहायता मिल पाए आप अंदाजा लगा सकते हैं जो सरकार इतनी निर्दई हो सकती है उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है धरना को संबोधित करते हुए गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि आज के इस संकल्प सभा में हम लोग संकल्प लेते हैं कि जब तक तीन तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं लिया जाएगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा धरना को संबोधित करते हुए सी पीआई के वरिष्ठ नेता राज्य परिषद सदस्य एवं किसानों के प्रिय नेता अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि किसानों का लड़ाई आजादी के बाद हिंदुस्तान का सबसे लंबी और जंगजू लड़ाई है यह आंदोलन हिंदुस्तान को एक नई दिशा देने वाली है जिससे किसानों मजदूरों के हितों की सर्वोत्तम रक्षा होगी आ तो सरकार रहेगी अथवाकिसान रहेंगे देश का सत्ता नौजवानों मजदूरों और किसानों के हाथों में आने वाला है धरना को किसान नेता महेंद्र प्रसाद ठेला फुटपाथ थी दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी नरेश यादव बाल्मीकि सिंह विनाय कृष्णम प्रवीण कुमार डॉ मनोज कुमार सिंह प्रवीण पांडे सकलदेव प्रसादआदि ने भी संबोधित किया सभी नेताओं एवं किसानों ने उन शहीद किसानों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए तथा 1 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि हम मर सकते हैं मिट सकते हैं लेकिन आपके जज्बे को सलाम करते हुए आपका जो उद्देश्य था आपने जो जिस उद्देश्य अपने को शहादत दिया है उसको हम आगे बढ़ाएंगे और किसानों के हितों की रक्षा के लिए जो भी होगा हम करेंगे और तीनों काला कृषि कानून वापसी तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments