आज अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के कोर कमिटी की बैठक वर्चुअल मोड में सम्पन्न हुयी, जिसकी अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव जी ने किया तथा संचालन समिति के राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय राजेश कुमार शुक्ला जी ने किया । बैठक में मुख्य रूप से कोरोना काल में अधिवक्ताओं की समस्याओं तथा मासिक कानूनी पत्रिका “विधि विमर्श” के प्रचार प्रसार के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया ।
मौके पे धर्मनाथ प्रसाद यादव ने विधि विमर्श के संपादक रणविजय सिंह उपसंपादक शिवानंद गिरि संयुक्त संपादक महेन्द्र कुमार विकल एवं कुलदीप नारायण दुबे सहित संपादक मंडल के सभी सदस्यो को बधाई देते हुऐ कहा कि कानूनी पत्रिका विधि विमर्श आम जनो को विधिक जागरुकता के लिऐ जो बेड़ा उठाई है काफी प्रशंनीय है। उन्होने अधिवक्ता कल्याण समिति के सभी सदस्यो को पत्रिका का बार्षिक मेम्बर बनने पर जोर दिया। साथ ही आम जनो के बिच पहुँचाने में समिति के पदाघिकारियो को भी सहयोग करने की अपील की। मौके पे पत्रिका के संपादक रणविजय सिंह ने पत्रिका को हाथो हाथ लेने के लिऐ सबका आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा इतने कम समय में पत्रिका अपनी पहुँच करीब डेढ़ लाख लोगो तक पहुँच गई है।
इसका सारा श्रेय उन्होने अपने टीम के साथियो को दिया। बैठक में सीमति को मजबूत करने के लिऐ कोर कमिटी के सदस्यो सहित विभिन्न प्रदेश केपदाधिकारीगण ने अपने अपने बिचार रखेI धन्यवाद ज्ञापन पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्वेता कुमारी ने की।