विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर के मौके पर सद्भावना मंच (भारत) के तत्वावधान में “मानवाधिकार एक परिचय ” नामक विषय पर बिहार शरीफ के हाजीपुर मुहल्ला में किड्ज केयर कॉन्वेंट मे संगोष्ठी की गई। मौके पर छात्र -छात्राओ एवम् उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जाने माने समाजसेवी और सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक ने कहा कि हर मनुष्य को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का हक है। कोई व्यक्ति किसी को जाति, धर्म, लिंग एवम् अन्य आधार पर भेदभाव नही सकता है। मानवधिकार दिवस हम सभी को विना भेदभाव के सम्मान पूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि सर्व प्रथम 1948 मे UDHR के माध्यम से विश्व मानवधिकार का घोषणा पत्र जारी हुआ। और पूरी दुनिया के लोग 10 दिसंबर को मानवधिकार दिवस मनाते है।
मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार एवम् विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने मानवधिकार की रक्षा हेतु छात्र- छात्राओ को सामूहिक संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मे युवा लेखक रवि रंजन कुमार एवम् पर्वतारोही प्रिया रानी ने बच्चों को जीवन मे विकास करने हेतु प्रेरणा दिये। किड्ज केयर कॉन्वेंट के निदेशक विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।