बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा रेड रिबन क्लब के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के द्वारा इनोवेशन के तहत राजकीय डिग्री महाविद्यालय, राजगीर, नालंदा में सेहत केंद्र हेतु चयन किया गया था। जिसका आज महाविद्यालय के प्रांगण में गणमान्य अतिथियों के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर मुसर्रत जहां, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर गौरव, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के वरीय चिकित्सक डॉक्टर तृषा, लोकगायक सब ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत, नामांकन प्रभारी डॉक्टर राहुल प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर कामना, पुस्तकालयाध्यक्ष सह हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉक्टर शारदा कुमारी, अतिथि कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर आसिया तथा डॉक्टर रेणु व अन्य दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मुसर्रत जहां ने सेहत केंद्र की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग को आभार साथ ही उन्होंने कहा कि सेहत केंद्र के जरिए स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा, वहीं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर गौरव ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है ,उन्होंने कहा कि सेहत परामर्श केंद्र का महाविद्यालय में शुभारंभ होना बहुत ही अच्छी पहल है ,
जिसमें छात्र- छात्राओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक परामर्श प्रदान होगा । डॉक्टर तृषा ने कहा कि हमें अपने दिनचर्या में एक अनुशासन को आत्मसात करते हुए व्यायाम, सेहतमंद आहार का उपयोग करना चाहिए । जिससे कि हमारा तन-मन दोनों स्वस्थ रहे । वही लोकगायक भैया जी नेकहा कि स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है, और उन्होंने गायन के जरिए विकास हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया । वहीं सेहत केंद्र के संबंध में डॉक्टर कामना ने कहा कि युवावस्था में बच्चों को मानसिक परेशानियां ज्यादा होती है, इसलिए यह सेहत केंद्र का लाभ उठाएं जिससे कि आप लोग का तनाव दूर होगा । इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य डॉक्टर धीरेंद्र उपाध्याय ने किया ।
वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर शारदा कुमारी ने किया । इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य से संबंधित थीम पर छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टॉप-5 छात्र-छात्रों का चयन किया गया । प्रथम स्थान पर नेहा कुमारी, द्वितीय- अनु कुमारी , तृतीय स्थान पर स्वाति एवं रिया चतुर्थ पर प्रीति तथा पंचम पर मोहम्मद अमीर आलम ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर नामांकन प्रभारी डॉक्टर राहुल प्रसाद, डॉ चंदन पटेल , डॉ आसिया ,डॉ रेणु , उमेश कुमार चौधरी, जीवेश कुमार, राजीव कुमार ,अनुपम कुमार, धीरज कुमार, अंशु वर्मा , रिया सिंह , रिया सेगेल , दीक्षा प्रभात , परिणित ,विकास , नीरज , सूर्य, अमन , गोलु ,विक्की अमित सोलंकी , अभिसेक कुमार आदि उपस्थित थे ।