कृषि समन्वयकों के फेर-बदल की प्रकिया एक साल बाद सोमवार को पूरा कर लिया गया। कुल 94 कृषि समन्वयकों मन मुताबकि पंचायत अवंटित करते हुए देर रात तक सुची जारी कर दी गई है। एक सप्ताह के अंदर सभी कृषि समन्वयकों को अपने-अपने आवंटित पंचायतों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय निर्देश के अनुसार जिला कार्यालय से ही तबादला की प्रक्रिया पूरी की जानी थी लेकिन इसमें पंचायत च्वाईस का भी ऑप्शन दिया गया था। डीएओ संजय कुमार ने बताया कि विभागीय गाईड लाईन के अनुसार फेर बदल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हलांकि एक साल पहले ही यह प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन किसी कारणवस रोक दिया गया था। आदेश मिलने के बाद सोमवार की देर शाम तबादला की प्रक्रिया पूरी करते हुए नए अवंटित पंचायतों की सूची जारी कर दी गई है। वहीं विभागीय सुत्रों की माने तो यह ऑपचारिक तबादला है। प्रखंड तो बदल दिया गया लेकिन लोग आस-पास ही रह गए। इस कारण फेर बदल होने के बाद भी कोई खास प्रगति देखने को नहीं मिलेगा। अगर पदाधिकारी के मुताबकि पंचायत आवंटित की जाती तो काम की तस्वीर अलग होती।
कृषि समन्वयकों को मन मुताबकि पंचायतों में की गई नियुक्ति
0
46
RELATED ARTICLES
- Advertisment -