Sunday, December 22, 2024
Homeअभियाननालंदा कॉलेज और बुगेंडाइटेक के बीच प्रौद्योगिकी जागरूकता कार्यक्रम के तहत समझौते...

नालंदा कॉलेज और बुगेंडाइटेक के बीच प्रौद्योगिकी जागरूकता कार्यक्रम के तहत समझौते पर हस्ताक्षर

बुगेंदाईटेक के तरफ से सीईओ रौशन कुमार, सीएफ़ओ और कोफाउंडर बुगेंदाईटेक दुबई, अंकित कुमार,
सेल्सफोर्स कम्युनिटी यूजर ग्रुप, नालंदा के लीडर रजनीश कुमार,सेल्सफोर्स डेवलपर और वक्ता सुकेश कुमार, पंकज कुमार एवं सॉफ्टवेयर डेवलपर, विशाल शक्ति मौजूद रहे।नालंदा कॉलेज की ओर से प्राचार्य रामकृष्ण परमहंस, बीसीए एवं एमसीए विभाग समन्वयक डॉ० शशांक शेखर झा, शिक्षक परमानंद, जितेन्द्र, आफताब आलम एवं अलाउद्दीन उपस्थित रहे।नालंदा कॉलेज और बुगेंडाइटेक के बीच प्रौद्योगिकी जागरूकता कार्यक्रम के तहत समझौते पर हस्ताक्षर
एमओयू के हस्ताक्षर कार्यक्रम नालंदा कॉलेज कैंपस में हुआ, जहां दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने छात्रों के बीच प्रौद्योगिकी शिक्षा और जागरूकता को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए इकट्ठा हुए। समझौते के शर्तों के तहत, प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी बुगेंडाइटेक और नालंदा कॉलेज ने मिलकर नवीनतम प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, और सेमिनारों को लागू करने के लिए कठिन परिश्रम किया है जिनका उद्देश्य छात्रों के बीच उभरती हुई प्रौद्योगिकी की गहरी समझ को बढ़ावा देना है।नालंदा कॉलेज के प्राचार्य इस सहयोग के प्रति अपनी उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में, शैक्षिक संस्थानों को छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। बुगेंडाइटेक के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हमारे छात्रों को नवीनतम प्रौद्योगिकियों जैसे सेल्सफोर्स, डेटासाइंस, जनरेटिव एआई, हबस्पॉट जैसे शब्दों के साथ विचार करने और इससे जुड़ने के मौके मिलेंगे।” बुगनाईटेक के सीईओ ने इस संयुक्त सहयोग के लिए आभार जताया एवं प्रौद्योगिकी आधारित ज्ञान को बढ़ाने की महत्वाकांक्षा को जोर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments