जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ नालंदा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार ने बताया कि 19/07/2021 को पी.एम.एस कॉलेज पहाड़पुरा का भ्रमण में छात्रों के द्वारा पता चला कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय सत्र 2020-23 का जो परीक्षा फॉर्म भराया है उसे कॉलेज में जमा करने के नाम पर अवैध रूप से 1400 रूपया वसूला जा रहा था जो कि बिल्कुल गलत है। छात्रहित और समाजहित को देखते हुए राजेश कुमार ने इसी संदर्भ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव को दिनांक 20/07/2021 को एक पत्र लिखकर अवगत कराया पी.एम.एस कॉलेज पहाड़पुरा के द्वारा छात्र-छात्राओं से फॉर्म जमा कराने के नाम पर 1400 रूपया अवैध रूप से लिया जा रहा है जिससे गरीब छात्र-छात्राओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालय ने छात्रहित में उचित कार्रवाई करते हुए दिनांक 24/07/2020 को एक नोटिस निकाला। नोटिस पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने निकाला जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ था परीक्षा प्रपत्र (EXAMINATION FORM) भरने के बाद फॉर्म का हार्डकॉपी जमा करते वक्त कुछ महाविद्यालय द्वारा छात्र एवं छात्राओं से गलत ढंग से पैसे की अवैध वसूली की जा रही है जो पूर्णरूपेण गैर-कानूनी और असंवैधानिक है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यो को सूचित किया कि अगर आपके महाविद्यालय द्वारा उपरोक्त गैर कानूनी ढंग से वसूली किया जा रहा है तो उसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगायें और वसूले गये रकम छात्र एवं छात्राओं को वापस करें। राजेश कुमार ने विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रहित में किये गये इस नेक कार्य के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के प्रति आभार व्यक्त किया। राजेश कुमार ने कहा कि अगर इस नोटिस के बाद भी किसी महाविद्यालय द्वारा छात्र एवं छात्राओं से पैसे की अवैध वसूली की जायेगी तो फिर से विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग करेंगे ताकि छात्र एवं छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानियां झेलनी ना पड़े।
नालंदा जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार के अथक प्रयास के बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रहित में फैसला लेते हुए नोटिस निकाला।
RELATED ARTICLES