बिहारशरीफ – कोरोना टीकाकरण को लेकर विभाग काफी सक्रिय है। लेकिन टीकाकरण के औषत दर में अचानक कमी आना चिंता का विषय है। रविवार के रिपोर्ट के अनुसार महाभियान के बाद टीकाकरण का रफ्तार मानो थम सा गया है। महभियान की बात करें तो तीन पर्व एक साथ रहने के बाद भी 1 लाख 11 हजार 300 लोगो का वक्सिनेशन हुआ था। जिसमें सेकेंड डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या भी काफी थी।
वहीं रविवार की बात करें तो महज 2880 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया। जिसमें मात्र 1311 लोगों ने सेकेंड डोज लिया है। जबकि 1569 लोगों ने फर्स्ट डोज लिया है। टीकाकरण में युवा लाभार्थियों की संख्या अच्छी रही। 18-44 साल के 2047 लोगो ने टीका लिया वहीं 45 साल से उपर के मात्र 833 लोगो ने टीका लिया।