डीजल अनुदान देने की घोषणा के बाद जिला स्तर पर तैयारी शुरू, 1200-1800 तक दिया जाएगा अनुदान
प्रखंड पर अच्छादन व सिंचाई के लिए उपलब्ध संसाधनों का आकलन करने का निर्देश सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान देने की घोषण कर दी है। हलांकि किस परिस्थिति में किन-किन किसानो को डीजल अनदुान दिया जाना है, इसक गाईड लाईन मुख्यालय से प्राप्त नहीं हुआ है
लेकिन जिला स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि गाईड लाईन जारी होने के बाद किसानों को अनुदान उपलब्ध कराने में समस्या न हो। डीएओ संजय कुमार ने बताया कि जिले में सुखाड़ की स्थिति दिख रही है। फिलहाल किसानों को बीचड़ा बचाना चुनौती है। लेकिन जहां रोपाई शुरू हो गई है वहां धान का फसल भी सुरक्षित करना किसानों के लिए परेशानी का सबब बना है। सरकार द्वारा डीजल अनुदान देने की घोषणा कर दी गई है।
प्रति एकड़ एक सिंचाई के लिए 10 लीटर 60 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान दिया जाना है। कम से कम दो और अधिकतम तीन सिंचाई के लिए अनुदान दिया जाएगा। विभागीय निर्देश के अनुसार धान का बिचड़ा एवं जूट की खेती के लिए 2 सिंचाई के लिए 1200 रुपया प्रति एकड़ एवं धान, मक्का, तेलहनी, दलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय व सुगंधित पौधा में 3 सिंचाई के लिए 1800 रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। अच्छादन व सिंचाई श्रोत का किया जा रहा आकलन
वर्तमान में देखा जाय तो बारिश नहीं होने के कारण जिले के अधिकांश जल श्रोत सुख गा है। बिजली मिलने के बाद डीजल पंप में भी काफी कमी आई है। ऐसे में डीजल अनुदान के लिए किसानो का चयन करने में समस्या न हो, इसके लिए जिला स्तर से विभिन्न फसलों के अच्छादित रकवा और सिंचाई के संसाधन का आकलन किया जा रहा है।
डीएओ ने बताया कि सभी बीएओ को अपने-अपने प्रखंड के पंचायतों में सिंचाई श्रोत जैसे नहर, इलेक्ट्रिक और डीजल चलित श्रोत का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए एक फॉर्मेट तैयार किया गया है। उपलब्ध फॉर्मेट के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार कर दो दिन अंदर जिला को उपलब्ध कराना है। ताकि विभागीय गाईड लाईन मिलने के बाद अनुदान देने के लिए किसानों को चयन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
इन जानकारियों को कराना होगा उपलब्ध
1 प्रखंड
2 पंचायत
3 भौगोलिक रकबा acer मे
4 धान और मक्का से आच्छादन का लक्ष्य का कुल रकबा
5 धान बिचड़ा का आच्छादन रकबा
6 धान रोपनी का आच्छादन दिनांक 20 जुलाई तक
7 सिंचाई श्रोतवार रकबा विवरण जैसे- नहर से, पंपसेट से, विद्युत चालित निजी, विद्युत चालित सामुदायिक, डीजल चलित पंप निजी, डीजल चलित पंप सामुदायिक व अन्य श्रोत।