बिहारशरीफ : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा संचालित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा में मिरैकल कॉन्वेंट किड्स एंड कॉन्सेप्ट स्कूल मगध कॉलोनी सदर हॉस्पिटल के पश्चिम के 4 विद्यार्थियों ने सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाया है। जिन्हें रविवार को सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षक टीम को बधाई देते हुए बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा में छठी एवं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें अलग-अलग विषय शामिल होते हैं। स्कूल के विद्यार्थी केवल उत्तीर्ण ही नहीं हुए बल्कि वे उच्च स्कोर हासिल किया है। मिरैकल कॉन्वेंट किड्स एंड कॉन्सेप्ट स्कूल के विद्यार्थी जितेंद्र प्रसाद पुत्र राजा कुमार गांव बिंद, रौशन पटेल पुत्र पीयूष पटेल गांव दनियावां, अजीत कुमार पुत्री मानशी रानी मोहल्ला मगध कॉलनी बिहारशरीफ तथा मंटू मोहन पुत्र अमृत राज गांव भटौली रोहतास का चयन छठी कक्षा के लिए सैनिक स्कूल में चयन हुआ है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सूरज कुमार,आदित्य आनंद एवं अंजुम परवीन, अफ़साना परवीन ने चयनित विद्यार्थियों को भविष्य में सफल होने का आशीर्वाद देते हुए मिठाई खिलाई तथा स्थानीय समाजसेवी शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने बच्चों को सफल होने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद होने के बावजूद भी शिक्षक अरविंद कुमार सिन्हा ने कक्षा 5 के बच्चों को ऑनलाइन व स्कूल आकर भी छुट्टी होने पर भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जिसके फलस्वरूप आज इस विद्यालय के 4 विद्यार्थी सफल हुए हैं।गौरतलब रहेगी वर्ष 2019 में यह कम विद्यार्थियों की संख्या से शुरुआत की गई थी।लेकिन वर्तमान समय में शिक्षकों की कड़ी मेहनत से आज विद्यालय में 50 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाती है और साथ में कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है।शंखनाद के वरीय सदस्य सुरेश प्रसाद ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि ये छात्र ना केवल विद्यालय परिवार का बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।विद्यालय निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा ने शानदार उपलब्धि पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक कर्मी को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर समाजसेवी विजय कुमार, सेवानिवृत्त फौजी अरविंद कुमार गुप्ता, शिवम राज, अरमान कुमार, नैंसी रानी, श्रेया राज, दीपक राज, प्रियांशु कुमार सहित स्कूल के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर नालंदा में अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाया
0
90
RELATED ARTICLES