Tuesday, September 17, 2024
Homeअवार्डचु-चु का मुरब्बा बनने के बादआखिरकार सोनु कुमार ने कोटा में लिया...

चु-चु का मुरब्बा बनने के बादआखिरकार सोनु कुमार ने कोटा में लिया नामांकन

नालंदा हरनौत – नीमाकोल गांव के सोनु कुमार ने राजस्थान के कोटा में नामांकन लिया ,आईएएस बनने का है लक्ष्य बनाया नीमाकोल गांव के वायरल वाय सोनू कुमार ने, वहां मिसेज इंडिया बबीता मिश्रा मिलने गई वायरल वाय सोनू कुमार  से , मुख्यमंत्री नितीश कुमार से वेहतर पढ़ाई का आग्रह कर एक महीने से देश भर में चर्चा बटोर रहा. हरनौत प्रखण्ड के निमाकोल निवासी 11 वर्षीय सोनु कुमार नामांकन कर सोमवार को राजस्थान के कोटा स्थित एल एन करियर इंस्ट्यूट में नामांकन करा दिया गया। नामांकन के लिए सोनु के चाचा, मामा एवं मिसेस इंडिया वविता मिश्रा एवं उनके पति कोटा गये हुये हैं।। सोनु की मुफ्त में पढ़ाई रहने एवं खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली गई है।

चु-चु का मुरब्बा बनने के बादआखिरकार सोनु कुमार ने कोटा में लिया नामांकन

नामांकन हो जाने के वाद अब इस प्रकरण पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। सोनु को आईएएस बनने तक मुफ्त में पढ़ाई तक करवाने के लिए दर्जन भर शिक्षण संस्थान सम्पर्क में थे। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पढ़ाई पूरी करवाने का वादा कर रखा है। याद दिला दें निमाकोल निवासी रणविजय यादव के पुत्र सोनु कुमार विते 14 मई को कल्याण विगहा में मुख्यमंत्री के सामने सरकारी स्कूलों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल चर्चा मे बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments