भोजपुरी एक्टर यश कुमार और निधि झा की वेडिंग को लेकर फैन्स हर अपडेट को आतुर दिख रहे हैं। इस कपल की वेडिंग इनविटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है साथ ही निधि झा भी अपने हर गतिविधि की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये देती जा रही हैं। कहा जा रहा है 29 अप्रैल को संध्या 4 बजे से 10 बजे तक हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था जिसमे निधि पीली साड़ी में हल्दी लगाए नजर आ रही थी। हल्दी वाली तस्वीर को निधि ने अपने फेसबुक पर भी शेयर किया था जिसे देख फैन्स एक्साइटेड हो उठें।
30 अप्रैल संध्या 4 बजे से 10 बजे तक मेहंदी और संगीत का आयोजन किया गया है जिसके लिए निधि झा काफी दिनों से तैयारी कर रही थी और 2 मई को भोजपुरी सिनेमा की आइडियल कपल यश कुमार और निधि झा एक दूसरे के हो जाएंगे।सगाई वाली खबरों के बाद चर्चा थीं कि दोनों मई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों 02 मई को ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पीआरओ सर्वेश कश्यप बताते हैं कि शादी की रस्में तीन से चार दिन तक चलेंगी. दोनों ही कपल शादी के हर फंग्शन को जम के इंजॉय कर करने वाले हैं। 28 अप्रैल को ही की शाम यश कुमार और निधि झा के रिश्तेदार मुम्बई पहुँच चुके हैं और हर फंग्शन को एन्जॉय कर रहे हैं।